दूल्हे ने दहेज में मिले 1 लाख 101 रुपए लौटाए,सिर्फ एक रुपए लेकर की शादी।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ के सारण का खेड़ा में 18 फरवरी को दो दूल्हे ने दहेज मुक्त शादी रचाकर राजपूत समाज में अनूठा संदेश दिया पूरे क्षेत्र में यह शादी लोगों के लिए एक मिसाल बन गई जानकारी के अनुसार महुआ पंचायत के राजस्व गांव सारण का खेड़ा में वर पक्ष ने दहेज 1 लाख 101 रुपए नहीं लेकर ₹1 व नारियल शगुन के तौर पर लिया।इलाके में सादगी भरी दहेज मुक्त शादी की प्रशंसा हो रही है रघुराज सिंह के यहाँ दो बाराते आई भूपेंद्र सिंह सुरसा गुड्डा और सुरेंद्र सिंह डीडावता से दहेज में दिये 1 लाख 101 रुपए नही रख के वापस लौटा दिये।राजपूत समाज के लिये अच्छा संदेश दिया समाजसेवी कृष्ण गोपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि जो दहेज को अभिशाप समझे वह परिवार संसार का सबसे सुखी परिवार है।ऐसे परिवार में उनकी पुत्री का विवाह होना उसके लिए भाग्य की बात है ।प्रत्येक युवक को बिना दहेज के शादी रचानी चाहिए तभी समाज और देश के विकास में बाधक बनी कुरीतियों को मिटाया जा सकता है।