ब्राह्मणों की सरेरी श्री चारभुजा नाथ जी के, त्रिपाठी परिवार द्वारा चांदी का मुकुट चढाया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ब्राह्मणों की सरेरी स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर में कालियास निवासी त्रिपाठी परिवार ने भगवान् के चांदी का मुकुट चढाया गया। कालियास चौक वाले राम लाल, श्यामलाल , कन्हैयालाल , विनोद कुमार, त्रिपाठी, राजकुमार त्रिपाठी, कृष्णगोपाल त्रिपाठी द्वारा भगवान चारभुजानाथ के बड़ा मन्दिर श्री सरेरी श्याम के मन्दिर एवम् ओझा (पुरोहित) के मन्दिर में मायरे में चाँदी के मुकुट त्रिपाठी परिवार द्वारा भेट किया गया । उक्त परिवार अपनी बहन के मायरा लेकर सरेरी पहुंचे थे।