भीलवाड़ा शहर के लिए गौरव के पल
भीलवाड़ा के 20 वर्षीय युवा आर्यन सेन को विश्व की सुप्रसिद्ध लॉरिअल यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 20 फरवरी भीलवाड़ा शहर के 20 वर्ष के युवा ने राजस्थान से पहली बार विश्व प्रसिद्ध लॉरिअल यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा लिया
राजस्थान जनमंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया की भीलवाड़ा शहर के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि भीलवाड़ा शहर के रहने वाले आर्यन सेन ने लॉरिअल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर कलर और केमिकल में यूनिवर्सिटी से सर्टिफिकेशन प्राप्त किया वर्ल्ड वाइस लॉरिअल की एक ही एकेडमी है जो मुंबई में स्थापित है पूरे वर्ल्ड से यह कोर्स करने के लिए लोग मुंबई आते हैं यह एकैडमी पूरे साल में 11 स्टूडेंट को ही तैयार करती है उसमें से एक आर्यन सेन भी है जिसने इसका प्रीटेस्ट क्लियर करके दाखिला लिया आर्यन सेन कलर में मास्टर डिग्री प्राप्त की शहर में आर्यन सेन शहर वासियों के लिए अति आधुनिक फैशन और कलर टेक्निक को शहर वासियों के लिए उपलब्ध कराएंगे आर्यन सेन ने कहा कि जिस तरह से लोग कलर का उपयोग करते हैं वह सही तरीका नहीं है सभी को सही तरीके के साथ कलर करना चाहिए प्रोफेशनल कलर और डोमेस्टिक कलर अलग-अलग होते हैं केमिकल युक्त कलर जिससे निश्चित रूप से वह मानव शरीर के लिए घातक है इसलिए सोच समझ कर केमिकल कलर का उपयोग करना चाहिए
आर्यन सेन इससे पहले भी गिनीज बुक और वर्ल्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं अभी वर्तमान में वर्ल्ड स्किल के कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं निश्चित रूप से उनका कहना है कि वह वर्ल्ड स्किल में कंपटीशन में अपनी पोजीशन लगाएंगे यह भारत सरकार द्वारा कंपटीशन कराया जाता है जिसका पहला स्टेप इन्होंने क्लियर कर लिया है अब स्टेट लेवल फिर रीजनल लेवल और फिर नेशनल लेवल के बाद वर्ल्ड लेवल पर कंपटीशन होगा जिसकी पूरी तैयारी के साथ यह उतरने वाले हैं
आर्यन के पिता राजेश सेन भी एक हेयर सैलून चलाते है जिसने शहर में इस इंडस्ट्री में एक नई क्रांति दी थी उन्होंने इस इंडस्ट्री में एक लेवल पर ले जाने का काम किया उन्होंने भी 2013 में देश के लिए ब्रांच मेडल जीता निश्चित रूप से आर्यन भी भारत देश के लिए मेडल अवश्य जीतेगा