*जीते जी पुण्य कमाया, मरने पर भी याद रखोगे*
टीकम हेमनानी गुलाबपुरा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
गुलाबपुरा।भारत विकास परिषद गुलाबपुरा की प्रेरणा से भारतीय मजदूर संघ के श्रमिक नेता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अच्छे स्वयंसेवक रहे, *स्वर्गीय ओम नारायण जी वैष्णव* के आकस्मिक निधन पर परिवार जनों के समक्ष परिषद परिवार गुलाबपुरा द्वारा परिजनों से देहदान हेतु तैयार किया क्योंकि स्वर्गीय ओम नारायण जी वैष्णव ने जीवनभर श्रमिको और समाज की सेवा की तो जीवन के बाद भी यदि देहदान करके पता नही कितने हमारे चिकत्सको के पढ़ाई में शरीर काम आएगा और उन चिकत्सकों द्वारा आमजन का इलाज करेंगे।आज दिनांक 20.02.24 को श्री राजमाता विजियाराजे सिंधिया मेंडीकल कोलेज भीलवाड़ा में परिजन बहन श्यामा वैष्णव व सिम्पल वैष्णव,बालमुकुंद वैष्णव के द्वारा डॉक्टर पूजा गगंराडे़ हैंड आफ अनोटमी को सुपूर्द की गई । इसमे हैंड आफ पैथोलोजी डॉक्टर अरुणा पंचारिया का सहयोग प्राप्त हुआ । इस अवसर पर भारत विकास परिषद गुलाबपुरा के शाखा अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, वरिष्ठ सदस्य किशोर राजपाल, सेवा प्रमुख संपत्त व्यास , प्रांतीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य, प्रांतीय रक्तदान व देहदान प्रभारी देवराज सुल्तानिया व प्रांतीय प्रभारी महावीर सोनी व योगश पारीक उपस्थित थे । भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारी द्वारा स्वर्गीय वैष्णव के परिजनों का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया और इसे एक अनुकरणीय उदाहरण बताया।