सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर संपन्न।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरडा में प्रधानाचार्य नन्द किशोर शर्मा के निर्देशानुसार 13 से 19 फरवरी तक राष्ट्रीय सेवा योजना का साथ दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिव कुमार टेलर अति० मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी हुरडा ने स्वयंम सेवको को सेवा व श्रम के बारे जानकारी दी। शिविर प्रभारी विरेन्द्र कुमार टेलर ने विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।शिविर में कुल47 स्वयंम सेवको ने भाग लिया। विद्यालय परिसर खेल मैदान की साफ सफाई, पानी की टंकियों की सफाई के साथ सार्वर्जानक क्षेत्र व गोद ली गई बस्ती घण्टालो का खेडा में साफ सफाई करके श्रमदान किया ,साक्षरता व स्वच्छता हेतु जन जागरूकता रैली निकाली। साथ ही सह प्रभारी गगन गौड प्राध्यापक ने विशेष थीम पर जानकारी दी। विजय सिंह सोलेत व्याख्याता , ममता काबरा व्याख्याता , रतन देवी विश्नोई व्याख्याता , श्रीकान्त व्यास व्याख्याता,अशोक कुमार सेवग समय-समय पर अपनी वार्ताओं से बालकों को सेवा का महत्व समझाते हुए उन्हें जीवन में एक सक्रिय समाज सेवक बनने हेतु प्रेरित किया। शिविर के दौरान विद्यालय में किचन गार्डन हेतु क्यारियां तैयार की गई। तथा पौधारोपण किया गया। शिविर के सफल संचालन में प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, हिम्मत सिंह , महादेव गिरी गोस्वामी , ब्रजेश दाधीच ,राजेन्द्र वर्मा ,गोपाल तेली का सहयोग रहा।