राजमहल सिटी कोलोनीवासी को जलदाय विभाग की लापरवाही से गंदा बदबूदार पेयजल हो रहा सप्लाई। लोगों में आक्रोश
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा रोड तहसील के पास स्थित राजमहल सिटी कॉलोनी में पीने का पानी बदबूदार ओर झाग युक्त आने से कॉलोनी में रहने वाले लोगो ओर महिलाओं में काफी आक्रोश व्याप्त है ।
पिछले 6 से 7 माह से ऐसी समस्या आने से कॉलोनी वासियो को पानी के टेंकरो के भरोसे रहना पड़ रहा है । वही जलदाय विभाग तो हर दो माह बाद पानी का बिल भेज देते है जिनको कॉलोनी वासियो द्वारा समय पर जमा कराया जा रहा है ।
नलों में गंदा ओर झाग युक्त पानी आने से पानी को कोई काम नही लिया जा रहा है ।विभाग को कही बार शिकायत की गई पर उन्होंने यह कर कर कॉलोनी वासियो को कह देते है कि हमारी पाईप लाईन तो सही है आप कॉलोनी की लाइन में खराबी है जिससे ऐसा पानी आ रहा है । जब विभाग को समय समय पर बिल जमा कराया जा रहा है तो कॉलोनी वासियो को गन्दा पानी कहा से आ रहा इसका सही पता करके राहत दिलानी चाहिए । कॉलोनी की महिला मंडल की रेखा चौधरी, सीमा चौधरी ,मोनिका सिंह,सुशीला उपाध्याय, सुनीता प्रजापत, शिमला देवी सहित महिलाओं ने जलदाय विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि पानी की समस्या का सोमवार तक हल नही निकाला गया तो मजबूरन हमको प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा ।