पुलिस डिप्टी मीणा की पदोन्नति पर अभिनंदन व विदाई कार्यक्रम आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सुमित्रा पैलेस में पुलिस डिप्टी लोकेश मीणा की पदोन्नति एएसपी पद पर होकर स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनो, स्वयंसेवी संस्थाओं, औद्योगिक संगठनों , रीजनल प्रेस क्लब पदाधिकारीयो ने साफा बंधन कर एवं माल्यार्पण कर डिप्टी मीणा को विदाई दी। डिप्टी मीणा ने कार्यकाल में दिए गए सहयोग पर सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नवपदस्थापित डिप्टी बंशीलाल पांडर का भी स्वागत किया गया।। इस अवसर पर हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हनुमन्त सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत, कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, प्रदीप रांका, राजकुमार काल्या, जीएल यादव, विकास आचार्य, चंद्रशेखर मेवाड़ा, कमल जीनगर, पार्षद महावीर लड्ढा, रामदेव खारोल, राजेश बिलाला, पुखराज जाट, रीजनल प्रेस क्लब अध्यक्ष टीकम हेमनानी, मनोज शर्मा, किशोर राजपाल, शिव काष्ट, योगेश त्रिवेदी, सुनील पारीक, रामपाल जोशी, रहीस मोहमद, राजेंद्र जोशी, सहित गणमान्यजन मौजूद थे । संचालन कवि रशीद निर्मोही ने किया।