भामाशाह द्वारा विधालय में माँ सरस्वती देवी के मंदिर निर्माण शिलान्यास किया गया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)हुरडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में मां शारदे के मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया गया l विद्यालय में भामाशाह जमनालाल ,भागीरथ घटाला हुरड़ा की ओर से मां सरस्वती के मंदिर निर्माण के लिए प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग एवं पंडित पवन कुमार शर्मा के द्वारा मंत्रोचार एवं विधि विधान से शिलान्यास करवाया गया l प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि मां शारदे के मंदिर निर्माण से विद्यार्थियों में ज्ञान और विद्या का संचार होगा और उनमें पढ़ने के प्रति ललक और जिज्ञासा जागृत होगी। मां सरस्वती विद्या और ज्ञान की देवी है जो सभी को सद्बुद्धि और ज्ञान के मार्ग पर लेकर चलती हैl इस दौरान कन्हैया लाल चौधरी, लादू लाल घटाला, उगमालाल उंला, उगम लाल ककड़ावा मिस्त्री, राधेश्याम वैष्णव एवं विद्यालय स्टाफ देवदत्त पारीक, रेणु तिवारी, प्रीति शर्मा एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहेl प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने भामाशाहो का आभार व्यक्त कियाl