नवनिर्मित चारभुजा नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगाया 56 भोग
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 23 फरवरी
समस्त डाड परिवार, मंगरोप के तत्वाधान डाड परिवार के नवनिर्मित मंदिर मे श्री चारभुजा नाथ की प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल छप्पन भोग लगाया गया
मुकेश डाड ने जानकारी देते हुए बताया कि चारभुजा नाथ की 150 साल प्राचीन प्रतिमा के नव मंदिर में स्थापित होने के साथ हि आज शुक्रवार साय विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया गया उसके बाद डाड परिवार की ओर से मंगरोप ग्राम वासियों द्वारा भजन गंगा के साथ छप्पन का आयोजन हुआ प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही कथावाचक कुलदीप तिवारी द्वारा भागवत कथा काआयोजन 25 फरवरी तक आयोजन होगा