- बनेडा में स्कुली बच्चियों को साईकिलें वितरित की
- बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
- राजकीय चन्द्रकांत बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा में साइकिल वितरण समारोह आयोजित हुआ ।राज्य सरकार द्वारा सत्र 2022-23 व 2023-24 की कक्षा नवी की छात्राओं के लिए कुल 139 साइकिलों का वितरण किया गया ।इस वितरण समारोह की अध्यक्षता संस्था प्रधान महोदय श्री दिनेश जोशी ने की मुख्य अतिथि सरपंच सा संपत माली थे विशिष्ट अतिथि मुरली मनोहर व्यास, भेरुलाल लक्षकार ,प्रतिभा मिश्रा, सत्यनारायण बारी, मनीष देराश्री व नानूराम माली थे मुख्य अतिथि महोदय एवं विशिष्ट अतिथियों ने साइकिल वितरण की संस्था प्रधान महोदय ने आभार प्रकट किया व मंचसंचालन घन श्याम शर्मा ने किया