विनीत शर्मा बने भारत विकास परिषद् आजाद शाखा अध्यक्ष, पंकज मिश्रा बने शाखा सचिव
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 24 फरवरी भारत विकास परिषद् चंद्रशेखर आज़ाद शाखा के वार्षिक चुनाव में नवीन दायित्व धारियों 2024 -2025 का चयन, भारत विकास परिषद भवन, शास्त्रीनगर में साधारण सभा की बैठक मे किया गया.
चुनाव प्रभारी मुकेश लाठी ने अध्यक्ष पद के लिए विनीत शर्मा, सचिव पद के लिए पंकज मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद के लिए पुनीत सोनी, को शपथ दिलाकर चयन प्रक्रिया पूर्ण करवायी गई !
सभा में आजाद शाखा मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी ने नव-नियुक्त दायित्व धारियों को नवाचार के साथ परिषद द्वारा प्रदत्त क्रियाकलापों को संपादित करने का आग्रह किया, मुकेश मोदानी द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. अभिषेक सोमानी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, शाखा से प्रांतीय प्रभारी अमित सोनी, विनोद कोठारी, विजय लक्ष्मी समदानी, प्रदीप चौधरी, अर्पित नन्दावत, दिलीप ज
पालीवाल, अनुरोध अजमेरा,कैलाश आचार्य,सहित शाखा सदस्य उपस्थित थे