#10398
अच्छा हुआ वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि अब पिता अशोक गहलोत की सत्ता नहीं रही।
भाजपा की सत्ता वाले दो दिग्गजों के पुत्र अध्यक्ष बनने की होड़ में।
आईपीएल मैचों को कोई खतरा नहीं।
=============
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से वैभव गहलोत ने इस्तीफा दे दिया। वैभव ने इस्तीफा देकर सराहनीय काम किया है। क्योंकि अब उनके पिता अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं। पिता के मुख्यमंत्री रहते हुए जिस प्रकार वैभव गहलोत ने एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को हासिल किया उसी प्रकार अब पिता की सत्ता नहीं रहने पर वैभव गहलोत का अध्यक्ष पद भी चला गया। वैभव ने जिस तरह अध्यक्ष पद हासिल किया और अब इस्तीफा दिया उससे जाहिर है कि क्रिकेट एसोसिएशन को सत्ता का दबदबा चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रहते हुए वैभव ने न केवल आईपीएल बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच भी जयपुर में करवाए। गहलोत ने अध्यक्ष रहते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने का काम भी शुरू किया। चूंकि क्रिकेट को सत्ता का संरक्षण चाहिए इसलिए अब प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के पुत्र अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। प्रदेश की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र धनंजय सिंह और दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के पुत्र पराक्रम सिंह राठौड़ एसोसिएशन का अध्यक्ष बनना चाहते हैं। राज्य में सत्ता परिवर्तन से पहले ही धनंजय सिंह नागौर और पराक्रम सिंह चूरू जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी बन गए। देखना होगा कि इन दोनों युवाओं में से कौन क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनता है। अलबत्ता राजेंद्र सिंह राठौड़ के पुत्र पराक्रम सिंह का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पराक्रम सिंह को भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भी समर्थन हासिल है। यहां यह उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के सचिव के पद पर भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पुत्र जयंत शाह काबित है। यही वजह है कि राजस्थान में आईपीएल मैचों को लेकर कोई खतरा नहीं है। भले ही भाजपा सरकार ने क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर पर ताला लगा दिया हो, लेकिन प्रदेश के खेल और युवा मामलात मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आईपीएल के निर्धारित मैच सफलता पूर्वक जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में करवाए जाएंगे, इसके लिए आईपीएल मैच की टीम राजस्थान रॉयल्स को स्टेडियम सौंप दिया गया है। अब राजस्थान रॉयल्स का प्रबंधन ही आईपीएल मैच करवाएगा।
S.P.MITTAL BLOGGER (27-02-2024)