*जिला कलेक्टर का बनेड़ा निरीक्षण/दौरा*
शाहपुरा
आज दिनांक 29.02.204 गुरुवार को जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के बनेड़ा निरीक्षण के दौरान उपखंड कार्यालय बनेड़ा का निरीक्षण निरीक्षण किया गया तथा पैंडिंग पड़े कोर्ट कैसेस को जल्द फेसल करने के निर्देश दिए।
इसी दौरान जिला कलक्टर द्वारा ग्राम भीमपुरा में कोयला भट्टीयों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात लैंड बैंक हेतु लांबिया कलां में सरकारी भूमि देखी गई।