बैरा एवं बालेसरिया के दो परिवारों को मिला दुर्घटना बीमा के तहत राज्य सरकार द्वारा 5-5 लाख का सरकारी सहयोग।
परिवार जनों ने जताया राज्य सरकार का आभार
रायला
बनेड़ा ब्लॉक स्थिति बैरा ग्राम के रुक्मिणी देवी शर्मा की पानी में डूबने से एवं बालेसरिया ग्राम के बालू लाल जाट की बिजली के झटका से मृत्यु हो गई थी दोनों परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के पात्र परिवार थे। पात्रता से संबंधित दस्तावेजों की पूर्ति के उपरांत ईमित्र से आवेदन किया था आवेदन की पात्रता सही पाए जाने पर । रुक्मिणी देवी के पति जगन्नाथ शर्मा बैरा एवं बालू लाल जाट की पत्नी भाली देवी जाट के जन आधार खाते में राज्य सरकार द्वारा 5-5 लाख का आर्थिक संबल प्रदान किया ।
पूर्व राजीव गांधी युवा मित्र सांवरलाल जाट में बताया कि दुर्घटना बीमा योजना अभी भी चालू है एवं आम जन से अपील है कि आपके आसपास सड़क दुर्घटना ,ऊंचाई से गिरना, पानी में डूबना, बिजली का झटका लगाना जैसी घटनाएं होती है तो अधिकतम 90 दिवस की अवधि में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफआईआरकी कॉपी एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जन आधार कार्ड के माध्यम से ईमित्र पर आवेदन आवश्यक करें।
लाभान्वित परिवार के रामकरण जाट एवं रघुनाथ शर्मा ने राज्य सरकार का आभार जताया एवं माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा से अनुरोध किया कि दुर्घटना बीमा योजना को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत जारी रखें जिससे दुर्घटना से ग्रसित परिवार जनों को आर्थिक सहयोग मिल सके।
इस मौके पर डेयरी अध्यक्ष रामकरण जाट, सरपँच प्रतिनिधि रामपाल भील, पूर्व युवा मित्र साँवर लाल जाट ,उप स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रियंका चौधरी ग्राम पंचायत के कनिष्ठ लिपिक नारायण लाल साहू, समाजसेवी जमना लाल गुर्जर, डेयरी सचिव मुकेश जाट, ऊकार लाल गाडरी , ओमप्रकाश ,गोपाल लाल शर्मा,रघुनाथ शर्मा ,सत्यनारायण शर्मा बैरा, मौजूद थे।।