शाहपुरा शारीरिक शिक्षकों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संबोधित करते विधायक बैरवा ।
शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नही लगाने को लेकर विधानसभा में रखेंगे बात
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा,
शारीरिक शिक्षकों द्वारा स्थानीय विधायक का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शहर के धरती देवरा में गुरुवार देर शाम आयोजित कार्यक्रम में
बैरवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शारीरिक शिक्षक उनका एक परिवार है एवं खेल स्टेडियम को लेकर खेल
मंत्री से विशेष मांग पूर्व
शारीरिक
शिक्षकों ने किया
में की जा चुकी है। साथ ही शिक्षकों को दूसरे कार्य में नहीं लगाने के लिए
विधायक का सम्मान समारोह
जिले के शारीरिक शिक्षकों द्वारा शारिरिक शिक्षक पद से सेवानिवृत्ती लेकर विधायक बने लालाराम बेरवा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में ‘युवा शारीरिक शिक्षक आशाराम धाकड़ और प्रहलाद दमामी की अगुवाई में बूंदी जिले के शारीरिक शिक्षकों प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुए। इस मौके पर शारीरिक शिक्षकों ने विधायक का स्वागत सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। शारीरिक शिक्षकों द्वारा बताया गया कि खेल के क्षेत्र में शाहपुरा जिला राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान रखता है ऐसे में यहां की खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु शाहपुरा खेल स्टेडियम बनाने की मांग के साथ ही शारीरिक शिक्षकों ने उन्हें गैर शैक्षणिक कार्यों से पृथक रखते हुए विद्यालय स्तर पर ही कार्य करवाने की बात कही। इस पर विधायक
विधानसभा में पर जोर से मांग उठाएंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का सबसे बड़ा महत्व है और विद्यालय में अनुशासन का पालन करवाने का मुख्य जिम्मा शारीरिक शिक्षक पर होता है। ऐसे में शारीरिक शिक्षक ही अनुशासित राष्ट्र निमार्ता होता है। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे विद्यार्थी तैयार किया जाए जो कि देश में अपने क्षेत्र का खेल की उत्कृष्ट प्रतिभा में जाने जाएं। इस मौके पर शिक्षाविद सत्यनारायण कुमावत ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक गोपाल कृष्ण सुल्तानिया, शंकर सिंह राठौड़, देवेंद्र दाधीच, मायाकांत आचार्य, बालकिशन आचार्य, विवेक जोशी, जयकिशन घुसर, राजकुमार आचार्य, आशाराम धाकड़ सहित जिले के समस्त शारीरिक शिक्षक व भाजपा नेता मौजूद रहे।