राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुरडा पीएचसी जिला स्तर पर सम्मानित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुरड़ा को भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता युक्त चिकित्सालय के रूप में चयन किया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बुधराम रायका ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों के द्वारा मूल्यांकन किया गया जिसमें चिकित्सा संस्थान को ओपीडी, आईपीडी,लेबर रूम, लैब, सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और अस्पताल प्रबंधन और सफाई व्यवस्था संबंधी सभी मापदंडों में उत्कृष्ट पाया गया। अस्पताल के स्टाफ डॉ प्रियंका चौधरी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नंदकिशोर मीणा,नर्सिंग ऑफिसर विमला चौधरी, फार्मासिस्ट अनवर हुसैन,एल एच वी कांता जीनगर ए एन एम पुष्पा आचार्य, वासान्ति टि एन , लैब टेक्नीशियन पूनम चंद एवं दुष्यंत वैष्णव ऑपरेटर स्नेहा कानावत स्वीपर गोपाल के अथक प्रयासों और सीएमएचओ भीलवाड़ा डॉक्टर सी. पी.गोस्वामी और जिला क्वालिटी सेल की टीम के मार्गदर्शन से यह उपलब्धि हासिल की गई। चिकित्सालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग,व्याख्याता शांतिलाल जीनगर,अध्यापक देवदत्त पारीक सहित ने शुभकामनाएं दी।