श्रीकांत व्यास होंगे बनेड़ा के नए उपखंड अधिकारी
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
शाहपुरा जिले के बनेड़ा उपखंड के नए उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास होंगे। कार्मिक विभाग ने सोमवार को 106 आरएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए। जिनमें बनेड़ा के उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान का तबादला रिंगस सीकर किया गया। उनके स्थान पर उपखंड अधिकारी रियांबड़ी नागौर से श्रीकांत व्यास को बनेड़ा उपखंड अधिकारी लगाया गया।