*निशुल्क जोड़ प्रत्यारोपण परामर्श शिविर 10 को*
शिविर में आधी रेट पर दवाइयां उपलब्ध होगी
*मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 6 मार्च
पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल एवं श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान निशुल्क जोड़ रोग प्रत्यारोपण शिविर 10 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे अपना घर वृद्धा आश्रम, आरसी व्यास कॉलोनी में आयोजित होगा
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष सुमित्रा भदादा ,सचिव पूनम पोरवाल, उपाध्यक्ष उषा समदानी द्वारा पहली बार निशुल्क जोड़ प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें घुटनों में दर्द , कूल्हे में दर्द, पैरों में झन्झनाहट,सीढ़ी चढ़ने उतरने में परेशानी व बैठने में परेशानी होने पर रोगियों को अहमदाबाद के ख्यातनाम वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हिमांशु माथुर निशुल्क परामर्श देंगे शिविर में जोड़ रोग पर चिकित्सकीय बचाव टिप्स भी रोगियों को बताए जाएंगे, अहमदाबाद के स्टर्लिंग हॉस्पिटल के अनिल शर्मा ने बताया कि रोगियों को आधी रेट पर दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी, रोगियों को शिविर में अपनी पुरानी रिपोर्ट व अन्य पहले की हुई जांच लानी होगी