*शाहपुरा के फड़ चित्रकार विजय जोशी द्वारा विकसित भारत 2047 कला कुंभ में बनाई चित्रकारी ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का मन मोहा*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा के प्रख्यात फड़ चित्रकार विजय जोशी द्वारा विकसित भारत 2047 कला कुंभ में भाग लिया जिसमें जोशी द्वारा बनाई गई फड़ चित्रकारी को वाणिज्य उद्योग मंत्री पियूष गोयल द्वारा बहुत सराहा गया पुराने किले में आयोजित इस कला कुंभ में संपूर्ण भारत से कलाकार आए इसमें जोशी द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमे सभी मंत्रियों और उच्च अधिकारियों द्वारा फड़ चित्रकारी शाहपुरा शैली को सराहा गया, विजय जोशी प्रख्यात शाहपुरा फड़ शैली के चित्रकार है और विजय जोशी की पेंटिंग प्रधानमंत्री हाउस , राजभवन, मुख्यमंत्री आवास बड़े बड़े ऑफिस में लगी हुई है और इस कला के लिए जोशी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों एवं कई सम्मान से नवाजा जा चुका है।