भगवान खाटू श्याम के भजन द्वारा फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर तेली साहू समाज द्वारा भगवान खाटू श्याम का फागोत्सव धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया जानकारी के अनुसार बोहरा मैरिज हॉल में तेली साहू समाज द्वारा भगवान खाटू श्याम काफागोत्सव फूलों के साथ एवं भजनों की बहार में मनाया गया इस अवसर पर स्त्री पुरुषों ने भगवान के भजनों में भाव विभोर होकर नृत्य किया एवं भगवान खाटू श्याम के जयकारे लगाए