पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 242 किलो अवैध डोडा पोस्त पकड़ा।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से अवैध परिवहन कर ले जा रहे 242 किलोग्राम डोडा पोस्त पकड़ा। पिकअप चालक व अन्य साथ पुलिस नाकाबंदी को देखकर गाड़ी छोड़ कर हुए फरार। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए पुलिस उपाधीक्षक बंशीलाल पाण्डर के सुपरविजन में नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी को रोकने पर चालक व साथी गाड़ी छोड़ कर भाग गए व पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें संतरे के कार्टूनों के निचे अवैध डोडा पोस्त की प्लास्टिक की बोरिया भरी पायी, जिनका वजन करवाने पर 242 किलोग्राम डोडा पोस्त पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी पूरणमल मीणा, एएसआई नेतराम जगपाल सिंह, राकेश, रविन्द्र, संजय, रामनिवास, सुभाष, रफीक सहित शामिल थे।