*तीन दिवसीय बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन*
भीलवाड़ा,
संगम विश्वविध्यालय के प्रबन्धन विभाग द्वारा तीन दिवसीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, उप कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही एवं प्रबंध अध्याय संकाय के डीन प्रो विभोर पालीवाल ने बच्चो का उत्साह वर्धन करके खेल की भावना को बनाए रखने के लिए अभिप्रेरित किया। कुलपति एवं उपकुलपति ने विद्यार्थियों को इसी तरह बल बुद्धि और शारीरिक विकास को बनाए रखने और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा , इस अयोजन का उद्देश्य छात्रों के बीच साथीभाव को बढ़ावा देना है।
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने मैच के दौरान सभी टीमों का उत्साह वर्धन करते हुऐ उन्हें प्रोत्साहित किया।दर्शकों ने खिलाड़ियों के क्रिकेट कौशल को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया, जिससे कॉलेज के मैदान में बिजली जैसा माहौल बना।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में कूल 8 पुरुष 2 महिला टीमों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें से दूसरे दिन तीन टीमों को सेमीफाइनल मैच के लिए चुना गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन फाइनल और सेमी फाइनल टीम को ट्रॉफी प्रदान करके आगे भी इसी भावना को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ तनुजा सिंह एवं किशन टांक द्वारा किया गया।