*लोकसभा प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री नागर आज लेंगे भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबन्धन समिति एवं कोर कमेटी की बैठक*
भीलवाडा 15 मार्च । भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबन्धन समिति एवं कोर कमेटी की बैठक आज 16 मार्च को राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री एवं भीलवाड़ा लोकसभा प्रभारी हीरालाल नागर के मुख्य आतिथ्य, सांसद सुभाष बहेड़िया के सानिध्य एवं जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय पर प्रातः 11.30 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इसी के तहत भीलवाड़ा लोकसभा की सभी विधानसभाओं में पार्टी की स्थिति की समीक्षा के साथ ही महत्वपूर्ण सुझावों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इससे पूर्व जिला कार्यालय पर भीलवाड़ा लोकसभा के सभी विधानसभा प्रभारियों, विधानसभा संयोजकों एवं विधानसभा विस्तारकों की भी बैठक भी आहूत की जाएगी। दोनों ही बैठकें आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अतिमहत्वपूर्ण रहेगी ।