तहसील माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में आमली बंगला चारभूजा मन्दिर मे मनाया फागोत्सव
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले में फागोत्सव धूमधाम से मनाया गया
तहसील माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्षा सुभद्रा हेडा ने बताया कि तहसील माहेश्वरी महिला संगठन शाहपुरा के तत्वावधान मे ग्रामीण क्षेत्र आमली बंगला चारभूजा मन्दिर मे फागोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।तहसील मंत्री विनीता अजमेरा ने बताया की फागोत्सव मे एक से बढ़कर एक भजन गाये गये और उस पर सभी महिलाए नृत्य करती हुई झूम उठी और ठाकूर जी संग गुलाल,केसर एवं फूलो से होली खेली गई
और फागोत्सव के समय तहसील की बहनो द्वारा ठाकूर जी को पोशाक चढाई गई फागोत्सव मे तहसील की सरीता दाखेडा,सुनिता मणियार,शशी बांगड,संजू झंवर,शकुंतला बंग,लाड झंवर,चन्दा डोडिया तथा ग्रामीण क्षेत्र से रमा मालू,सीता मालू,भगवती मालू
लादी मालू,मंजु मालू,मंजु चौथरी,सरोज लखोटीया,सीमा लखोठीया आदि बहने उपस्थित थी।