*लायंस क्लब इंटरनेशनल के उपप्रांतपाल प्रथम श्यामसुंदर मंत्री का अल्पप्रवास आज बिजयनगर में*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
लायंस क्लब इंटरनेशनल के उप प्रांतपाल प्रथम श्याम सुंदर मंत्री का आज दिनाक 20 मार्च 2024 को शाम 5 बजे अल्पप्रवास के दौरान विजयनगर में आगमन हुआ। इस दौरान लायंस क्लब क्लासिक व लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के सदस्यों द्वारा उनका दुपट्टा,शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उपप्रांतपाल प्रथम श्याम सुंदर मंत्री ने लायंस व लियो सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा संस्कार निर्माण की गतिविधियां करने के लिए प्रेरणा दी, इसके साथ ही उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए क्लब सदस्यों को एकजुट होने का कहा। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के संजय महावर,विनोद नाहर,अरिहंत लोढ़ा,नवीन चौपड़ा, लियो अक्षत जैन को लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्कार सेवा संकल्प की पिन लगाकर उप प्रांतपाल प्रथम मंत्री ने सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब विजयनगर रॉयल के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी, लायंस के क्षेत्रीय अध्यक्ष, संजय महावर, लायंस क्लब पूर्व संभागीय अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक अध्यक्ष अरिहंत लोढ़ा,लायंस क्लब रॉयल अध्यक्ष विनोद नाहर ,लियो प्रांतीय कोर्डिनेटर अमित लोढ़ा,राजेंद्र लोढ़ा,निहालचंद मुणोत,लियो प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चौपड़ा, लियो बहुप्रांतीय सोशल मीडिया टीम डॉयरेक्टर लियो अक्षत जैन सहित कई सदस्य मौजूद थे।