
पूर्व एनसीसी कैडेट मंच,शाहपुरा ने शाहपुरा परिक्षेत्र में एनसीसी गतिविधि के लिए चार सूत्रीय माँग-पत्र सौंपा
राज्य स्तरीय एनसीसी सलाहकार समिति सदस्य विधायक डॉ. लालाराम बैरवा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार जताया
हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान भजन लाल जी शर्मा द्वारा शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमान डॉ. लालाराम बैरवा को राज्य स्तरीय एनसीसी सलाहकार समिति का सदस्य 1 वर्ष के लिए मनोनीत किया था इसी संदर्भ में शाहपुरा के “पूर्व एनसीसी कैडेट मंच” ने आज विधायक डॉ. लालाराम बैरवा से मंच के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया व चार सूत्रीय ज्ञापन माँग-पत्र सौंपा
पूर्व एनसीसी कैडेट मंच के विपिन कुमावत ( प्रधानाचार्य ,रा.उ.मा.वि. पनोतिया) व गणेश सुगंधी ( पत्रकार, दैनिक नवज्योति ) ने बताया कि शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ. लाला राम बैरवा को एनसीसी सलाहकार समिति सदस्य नियुक्त किया जाना शाहपुरा क्षेत्र सहित सम्पूर्ण राजस्थान के लिए गौरव व हर्ष का विषय है आज मंच ने पुष्पगुच्छ भेंट कर माननीय विधायक का स्वागत व अभिनन्दन किया व माननीय मुख्यमंत्री महोदय का कोटि-कोटि आभार जताया….
मंच के दिनेश सिंह भाटी ( शिक्षक, पर्यावरण कार्यकर्ता ) व अब्दुल मजीद बागवान ( शिक्षक ) ने बताया कि चार सूत्रीय माँग पत्र में 1.श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय,शाहपुरा (11 राज. बटालियन, S. D. अजमेर ) व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,शाहपुरा तथा रा.उ.मा.विद्यालय, बनेड़ा ( 5 राज.बटालियन J.D. भीलवाड़ा ) में पूर्णतः बन्द पड़ी एनसीसी गतिविधि को तुरन्त इसी सत्र 2025-26 से 1 जुलाई 2025 से प्रारम्भ कर पूर्ण व्यवस्थित संचालित करने की माँग की
2.शाहपुरा व बनेड़ा की SVGMS मॉडल स्कूल में नवीन एनसीसी गतिविधि शुरू करने की माँग की गई
3.शाहपुरा बालिका महाविद्यालय, बनेड़ा राजकीय महाविद्यालय,
फुलियाकलाँ राजकीय महाविद्यालय, फूलियाकलाँ कृषि महाविद्यालय, रा.उ.मा. विद्यालय फुलियाकलाँ में नवीन NCC खोलने की माँग की गई
4.राजस्थान सरकार के बजट 2023 में NCC कैडेट्स जिनके C सर्टिफिकेट में A ग्रेड हो तो उनके लिए RSRTC (राजस्थान रोडवेज ) बसों में निःशुल्क यात्रा का प्रावधान किया था इसमें सभी NCC के C सर्टिफिकेट धारक कैडेट्स को यह सुविधा दी जावें की माँग की गई…
माननीय विधायक महोदय से सभी पूर्व कैडेट्स से NCC की वर्तमान दशा व भविष्य की दिशा,देशभक्त युवा व व्यक्तित्व विकसित छात्रों को तैयार करने में NCC की आवश्यकता व कार्य, वर्तमान युद्ध व आन्तरिक व आपातकालीन सुरक्षा जैसे कार्यो में महत्व आदि सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा, बातचीत व वार्ता की…
पूर्व एन सी सी कैडेट्स मंच शाहपुरा के सभी कैडेट्स ने एक स्वर आज एन सीसी पुनः शुरू करने के संकल्प को दोहराया व जल्दी ही इस हेतु एक महा सदस्यता व हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की योजना बनाई है आज माँगपत्र सौपने में जितेन्द्र शुक्ला ( बीएसएल कर्मी ) विपिन कुमावत ( प्रधानाचार्य),दिनेश सिंह भाटी ( शिक्षक-पर्यावरण कार्यकर्ता ) शिवचरण शर्मा ( शिक्षक ), गणेश सुगंधी ( पत्रकार ), रणजीत बैरागी, अब्दुल मजीद बागवान, सुनील जोशी,हेमन्त कुमार खोरवाल ( शिक्षक ) विपिन गोड़,नितिन कुमावत ( शारीरिक शिक्षक ) सत्यनारायण तेली ( कार्यालय सहायक पंचायत समिति ) रामधन तेली (आर्किटेचर ) अभिषेक प्रजापत ( शोध छात्र ) आदि पूर्व एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे…