होली के त्यौहार को लेकर पुलिस थाने में एसडीएम व उपाधीक्षक ने बैठक ली।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगामी त्यौहारों के लिए स्थानीय पुलिस थाने में एसडीएम रोहित चौहान व पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह के सानिध्य में सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में होली का त्यौहार व शीतलाष्टमी सहित पर्व को शान्तिपूर्वक, भाईचारा, सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए एसडीएम रोहित चौहान व पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह ने सभी सदस्यों से अपील की गई एंव किसी भी अफवाह पर ध्यान नही देने एंव कोई भी सूचना हो तो पुलिस थाने में सूचित करें। बैठक में थानाधिकारी पूरणमल मीणा, भाजपा नगर अध्यक्ष इंदरचंद चपलोत, पार्षद रामदेव खारोल, रामकुमार चौधरी, हुरडा सरपंच प्रतिनिधि कैलाश जाट, जीएसएस अध्यक्ष गजराज चौधरी, केदार बैरवा, सुनिल तोषनीवाल, एडवोकेट विनोद पुरोहित, ओमप्रकाश , यसूफ मो. जीवतराम मेठानी, उम्मेद खां, मुन्ना भाई, सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे।