समाजसेवा शिविर मे विधार्थियो ने उपकाराग्रह गुलाबपुरा अवलोकन किया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विधार्थियो ने समाज सेवा शिविर में विधार्थियो ने उपकारागृह मे जेलर ओमप्रकाश शर्मा व सूर्यप्रकाश गर्ग के सानिध्य मे अवलोकन किया।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि समाज सेवा शिविर के 5वें दिन उपकाराग्रह गुलाबपुरा का अवलोकन किया। समाज में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।
ताकि अपराधमुक्त जीवन जिया जा सके होना चाहिए, समाज में संस्कार वान व सभ्य समाज के निर्माण हेतु विद्यार्थियों को परिवार में अच्छे संस्कारो का बिजरोपण किया जा सके। काराग्रह जेलर ओमप्रकाश शर्मा ने छात्रों को बताया कि विद्यार्थी जीवन में लोभ- लालच में आकर अपराध की प्रवृत्तियां में शामिल नहीं होना चाहिए। विद्यार्थियों के असली दोस्त माता-पिता होते हैं माता-पिता सूर्य और चंद्रमा की तरह जीवन को संवारने में लगे रहते हैं उनकी प्रत्येक बात को अपना जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाया जा सकता है। जेल में बंद अपराधियों की प्रवृत्ति के बारे में समझाया कि विद्यार्थी को नहीं करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ लालसाहब, अरविंद लड्ढा, मुकेश सेन ,राकेश शर्मा, सरोज शर्मा,जितेंद्र आंचलिया, जितेंद्र प्रजापत सहित मौजूद थे।
समाजसेवा शिविर मे विधार्थियो ने उपकाराग्रह गुलाबपुरा अवलोकन किया।

Leave a comment
Leave a comment