अभिरुचि शिविर में मेहंदी और ब्यूटीशियन विदाओं द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास l
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
भारत विकास परिषद के तत्वाधान में गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में आयोजित सात दिवसीय अभिरुचि शिविर में बच्चों के साथ-साथ , महिलाएं भी भाग ले रही है I ब्यूटीशियन प्रशिक्षक प्रियंका टेलर और मेहंदी प्रशिक्षक सपना तोषनीवाल द्वारा जो ब्यूटीशियन एवं मेहंदी के टिप्स प्रतिभागियों को दिए जा रहे हैं उनसे कई छात्राएं एवं महिलाएं लाभान्वित हो रही है और आगे भी इसी दिशा में और अधिक सीखने की मानसिकता लेते हुए आत्मनिर्भर बनने की और इसे जीविकोपार्जन का साधन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। भामाशाह ज्ञानचंद चौधरी हुरड्डा द्वारा मेहंदी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को निशुल्क मेहंदी के कोण उपलब्ध करवाए गए। इसी प्रकार अन्य विधाएं डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट,मार्शल आर्ट, पेंटिंग, मोटिवेशनल सत्र आदि सफलतापूर्वक विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा संचालित हो रहे हैं। प्रतिदिन परिषद एवं भामाशाहों द्वारा अल्पाहार, शीतल पेय की व्यवस्था प्रतिभागियों के लिए की जा रही है
आज के मोटिवेशनल सत्र में राजेश गैस एजेंसी से जी एल यादव ने घरेलू गैस एवं उसके रखरखाव के संदर्भ में सभी प्रतिभागियों एवं मातृशक्ति को टिप्स, सुझाव एवं सावधानियां संबंधी मार्गदर्शन दिया। मोटिवेशनल सत्र में गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के समाज सेवा शिविर के शिविरार्थियों ने भी भाग लिया। मोटिवेशनल सत्र में गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ रहा। इस दौरान परिषद से संपत व्यास शिवदयाल डाड, सत्यनारायण जागेटिया, सुधीर पारीक बुद्धि प्रकाश शर्मा, दिनेश छतवानी, कन्हैयालाल सोनी, महादेव मूंदड़ा, सैम, अजय धनजा , तरुण खत्री,मातृशक्ति से मुन्नी देवी जागेटिया, पिंकी शर्मा , सोनिया शर्मा, ज्योति दिनवानी, भगवती मूंदड़ा, सुमित्रा सोनी, संगीता सोनी, सुनीता पंचारिया , मीनाक्षी भाटिया, वंदना लड्ढा , अंजलि नवाल, मधु कलवार, कीर्ति लड्ढा, रितु नवाल, शिल्पा राठौड़ आदि ने अपनी सेवाएं दी।
अंत में मोटिवेशनल सत्र की समाप्ति पर परिषद अध्यक्ष संपत्ति सभी का आभार ज्ञापित किया।
अभिरुचि शिविर में मेहंदी और ब्यूटीशियन विदाओं द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास l

Leave a comment
Leave a comment