विभिन्न सामाजिक स्वयंसेवी व्यापारिक उद्योग संगठनों ने सोहन बाई सोनी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की
भाजपा नेता राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी की दादीजी
94 वर्षीय स्वर्गीय सोहन बाई सोनी का उठावना आज
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 22 मार्च भाजपा नेता राजस्थान जन मंच अध्यक्ष भारत विकास परिषद् आजाद शाखा के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश सोनी कमल सोनी की दादीजी रामपाल सोनी की माताजी सोहन बाई सोनी का 21 मार्च को देवलोकगमन हो गई थी अंतिम यात्रा 22 मार्च को प्रातः 8.30 बजे शास्त्री नगर मोक्षधाम मे गई
सोहन बाई सोनी ने अपना पूरा जीवन सादगी से भजन कीर्तन प्रभु की सेवा करते हुए नियमित मंदिर मे जाकर प्रभु की सेवा पूजा अर्चना करते हुए व्यतीत किया ओर अंतिम सांस तक गौ माता को चारा पशु पक्षी को दाना जरूरतमंदों गरीबों की निस्वार्थ भाव से लगातार सेवा करते हुए व्यतीत किया
सोहन बाई सोनी के निधन पर विभिन्न समाजसेवी स्वयंसेवी संगठनों व्यापारिक उद्योग संगठनों , प्रॉपर्टी संगठन सहित राजनेताओं विभिन्न समाज के पदाधिकारी गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदना व्यक्त कर हार्दिक श्रद्धांजलि दी है
सोहन बाई सोनी का चलित उठावना 23 मार्च को सांय 4 से 5 बजे तक काशीपुरी वकील कॉलोनी मांहेश्वरी भवन राम धाम के पीछे होगा