*शाहपुरा कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक आयुक्त बोले मेले में अव्यवस्थाएं होती है तो मैं जिम्मेदार*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के जिला बनने के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में पहली शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के पत्रकारों ने रामकिशोर नगर परिषद आयुक्त को आडे हाथ लेते हुए मेले में चिन्हित व्यावसायिक दुकानों स्थल आदि की जानकारी साझा नही करने का आरोप लगाते हुए खरी खोटी सुनाई जानकारी के अनुसार शाहपुरा कलेक्टर के सभागार में पहले शांति समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें क्षेत्र की समस्याओं एवं होली का त्यौहार के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर का राम स्नेही धाम में पांच दिवसीय फूलडोल महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें वाहनों को डाइवर्ट करना मनचले ,अपराधी अनैतिक प्रवत्ति पर नजर रखना धर्म अनुसार आचरण एवं धार्मिक आस्था एवं भावना को ध्यान में रखना सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलने से रोकना समय पर पुलिस को सूचित करना शांति समिति के सदस्यों को जिम्मेवार होना शांति समिति के सदस्यों ने शाहपुरा जिला क्षेत्र में बढ़ रही नशे की लत पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अंकुश लगाने का आह्वान किया होली के अवसर पर वाहन चालकों से अवैध वसूली रोकना एवं बेसन का संचालन मुख्य बस स्टैंड से करने की मांग की पुलिस और प्रशासन ने रात्रि 12 बजे तक आमजन को मेले में रहने के लिए कहा 10 बजे बाद तेज साउंड पर रोक लगाने पर सख्त नजर आए नगर सभापति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का हवाला दिया लेकिन पुलिस और प्रशासन सख्त रहा कस्बे वासियों को चिकित्सा के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए कालिंजरी गेट पर जनाना हॉस्पिटल में वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही शांति समिति की बैठक में नगर परिषद आयुक्त ने पत्रकारों को सहयोग न करने को लेकर माहौल गरमाया और रामकिशोर नगर परिषद आयुक्त के कथन ने विवाद पैदा कर दिया कि फूल डोल मेले में एवं बगरू स्थल जहां पर खाने-पीने की स्टाल पर अगर कोई हादसा होता है या कोई मरता था वह जिम्मेदार होंगे गौरतलब है की नगर परिषद द्वारा अपने स्वार्थ के लिएआय बढ़ाने को लेकर सैकड़ो जिंदगीयो को खतरे में डाल रहे हैं परिसर में जाने का एकमात्र रास्ता है सकरा है तीनों तरफ पानी है जहरीले जानवर हैं अगर कोई घटना दुर्घटना भगदड होती है तो सुरक्षा के मानक पूर्ण नहीं है हजारों जिंदगियां खतरे में हो सकती है