*आज क्षेत्र में 4:30 घंटे रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
*(रायला, शाहपुरा)*
132 केवी जीएसएस रायला से संबंधित लाइन मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण शनिवार 23 मार्च 2024 को 132 केवी ग्रिड से निकलने वाले सभी 33 केवी इंडस्ट्रियल, 33 केवी रायला, 33 केवी डाबला, 33 केवी जसवंतपुरा, 33 केवी बनेड़ा ग्रिड के अधीन आने वाले रायला क्षेत्र, बनेड़ा क्षेत्र, डाबला क्षेत्र, के सभी ग्रामों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 से 1:30 बजे तक बंद रहेगी।