सरदार नगर में श्री -श्री 108 महंत बाबा मोहनदास जी तपस्वी की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई।
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
बनेड़ा क्षैत्र के सरदार नगर में दादुपंथी संत श्री- श्री 108 महंत बाबा मोहन दास जी तपस्वी की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। दादु द्वारा महंत रामदास जी महाराज के सानिध्य में सरदार नगर स्थित अखाड़े में सैकेडो भक्तों की उपस्थिति में ब्रह्मलीन श्रीं श्रीं 108 महन्त बाबा मोहनदास जी तपस्वी की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई ।श्रद्धालुओं ने उनकी समाधि स्थल पर पहुंचकर पुजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा दिये हुए प्रवचनों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रण लिया। इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में बनेड़ा भाजपा मंडल महामंत्री शंकर कुमावत, समाजसेवी सुरेश जाट ,प्रहलाद कुमावत ,संपत माली, ओम प्रकाश कुमावत ,गोपाल कुमावत, कन्हैया लाल जोशी ,प्रभु कुमावत ,गोपाल कुमावत सहित कहीं भक्त जन उपस्थित रहे।