मरणोपरांत सोनी परिवार ने आदर्श प्रस्तुत किया एक अनूठी पहल ..
स्वर्गीय सोहन बाई सोनी ने अपने जीवन की पाई पाई बचत दान की लगभग 6 लाख रुपए की राशि दान की जाएगी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 23 मार्च भाजपा नेता राजस्थान जन मंच के अध्यक्ष भारत विकास परिषद के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश सोनी कमल सोनी की दादी रामपाल सोनी की माताजी सोहन बाई सोनी की अंतिम ईच्छा थी की मेरे मरणोपरांत मेरे बचत की पाई पाई जरूरतमंदों गरीबों बेसहारों असहाय गौ माता कबूतरों पशु पक्षियों समाज जनों को दान दी जावे
उनकी इच्छा अनुसार मंगरोप रोड पर ओम शांति सेवा संस्थान वृद्धा आश्रम मे वृद्ध जन के लिए 1 कमरा के लिए 3.51 लाख ,गो माता के लिए विभिन्न गौ शाला में 51 हजार रूपए , कबूतरों के लिए मक्की जो ज्वार बाजरा 51 हजार जरूरतमंदों गरीबों को आटे के कट्टे, पैतृक गांव में कुरज में सेवा कार्य हेतु 51 हजार रूपए , काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश्वरी भवन में आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलर भेंट करने की घोषणा उठावना मे की गई