श्री गाँधी विधालय के बारहवीं कक्षा के परिणाम मे सोनाली योगी 96.40 प्रतिशत के साथ टॉपर रही।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)श्री
गांधी विद्यालय की बरहवी कक्षा की सोनल नाथ योगी ने कला वर्ग में 96.40% अंको साथ रही टॉपर, वही
कृषि विज्ञान संकाय में द्वितीय स्थान रही संजू माली 95.40 प्रतिशत।
श्री गाँधी उमावि गुलाबपुरा इस संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम विज्ञान,कला, वाणिज्य वर्ग व कृषि विज्ञान वर्ग 100% रहा । सभी वर्गों मे प्रथम श्रेणी – 162 विधार्थी व द्वितीय श्रेणी – 25 एवं
45 छात्राओं के 75% से अधिक अंक प्राप्त हुए उन्हें गार्गी पुरस्कार मिलेगा।
विज्ञान वर्ग में वीरेंद्र पंवार 93.00%द्वितीय स्थान- दृष्टि राव 87.80%ने अंक प्राप्त किए
कृषि विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान – संजू माली 95.40% व
द्वितीय स्थान – वेदिका रेगर 92.20% रही, कला वर्ग परीक्षा प्रथम स्थान – सोनल नाथ योगी 96.40 व दूसरा स्थान सत्येंद्र बंसल 96.00 % ने प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग परीक्षा प्रथम स्थान – अनुज बेनीवाल 81.60 व दूसरा स्थान खुशी छापरवाल 78.00 % ने प्राप्त किया। परीक्षा उत्कृष्ट रहने पर संस्था प्रधान ने विद्यालय स्टाफ साथियों स्वागत करते हुए बधाई प्रेषित की।
श्री गाँधी विधालय के बारहवीं कक्षा के परिणाम मे सोनाली योगी 96.40 प्रतिशत के साथ टॉपर रही। =====

Leave a comment
Leave a comment