कॉमर्स व बैंकिंग सेवा केरियर सेमिनार आयोजित।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के समाज सेवा शिविर में मुख्य अतिथि मनीष जैन व विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार लड्ढा उपस्थित थे। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि समाज सेवा शिविर में कॉमर्स व बैंकिंग सेवा क्षेत्र में अनेक अवसर उपलब्ध है। वाणिज्य विषय लेकर विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए तैयारी कर सकता है, उसे विद्यार्थी को लेखाशास्त्र,अर्थशास्त्र और व्यवसाय प्रबंधन विषय का बारीकी से अध्ययन करना चाहिए। विद्यार्थी को व्यापार या व्यवसाय को सुविधा देने के लिए कंप्यूटर टैली अकाउंटेंसी करना आना चाहिए।
मुख्य अथिति चार्टर्ड अकाउंट मनीष जैन ने बताया कि मैं कक्षा 10 व 12 में प्रथम श्रेणी अंको से मैंने उत्तीर्ण की थी, उसके बाद तैयारी की और मेरा अकाउंटेंट परीक्षा में रिजल्ट अच्छा रहा। इसलिए विद्यार्थियों को अंकों के साथ-साथ उसे व्यावसायिक ज्ञान भी होना चाहिए। अतिथियों का स्वागत व आभार अरविंद लड्ढा ने किया।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ लालसाहब सिंह, अरविंद लड्ढा, मुकेश सेन ,राकेश शर्मा, सरोज शर्मा,जितेंद्र आंचलिया, जितेंद्र प्रजापत आदि मौजूद थे।
कॉमर्स व बैंकिंग सेवा केरियर सेमिनार आयोजित।

Leave a comment
Leave a comment