श्री माधव गौउपचार केन्द्र पर निशुल्क 150 पानी की टंकिया वितरित की गई।
=====
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव ) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार समिति एवम् भारत विकास परिषद् शाखा की ओर से अपरा एकादशी के उपलक्ष पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र में निःशुल्क 150 पानी की टंकिया वितरित की गई। निःशुल्क टंकी वितरण योजना के प्रभारी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए इस योजना का क्रियान्वयन किया गया जिसका उद्देश्य गली मोहल्ले में विचरण करने वाले सभी जीव जंतुओं को पीने के पानी की सुविधा मिल सके। हुरडा, लांबा तक टंकिया वितरित की गई। उपचार केंद्र को समाज सेविका मंजूला पारीक की ओर से दवाई हेतु 11000 रूपये एवम् अरविंद वैष्णव रूपाहेली की ओर से 3200 रूपये पौत्र नित्यांश द्वारा उपचार केंद्र को समर्पित किए गए।इस दौरान भारत विकास परिषद् के संपत व्यास, कन्हैया लाल सोनी, रमेश सोनी, दिनेश छतवानी, सत्यनारायण जागेटिया, बुद्धिप्रकाश शर्मा, सूरजकरण लड्ढा, उपचार केंद्र के मुकेश कुमार शर्मा, नवनीत जांगिड, कमल शर्मा, जगदीश चौबे,सुमित दाधीच, विनोद बैरवा, नीरज लड्ढा, रविशंकर उपाध्याय, मानक चंद जैन, लाल चंद मेवाड़ा, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव,पवन प्रजापत, सुनीता पचारिया, संपत मैडम,सहित सदस्य मौजूद थे।
श्री माधव गौउपचार केन्द्र पर निशुल्क 150 पानी की टंकिया वितरित की गई।
Leave a comment
Leave a comment