भाविप शाखा का सात दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ समापन।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद के तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय अभिरुचि शिविर का आज समापन गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद सभागार में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू सोमानी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता रश्मि बिरला ने की, अतिथियों के साथ-साथ महिला प्रमुख मुन्नी देवी जागेटिया एवं शिविर प्रभारी सोनिया शर्मा, मुन्नी देवी अग्रवाल ने मंच साझा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात वंदे मातरम गायन हुआ। अतिथियों का स्वागत मातृशक्ति द्वारा ओपर्णा ओढाकर किया गया, स्वागत उद्बोधन संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा हुआ।
शिविर संयोजक पिंकी शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि आठ विधाओं में 263 प्रतिभागी भाग लेकर लाभान्वित हुए,
डांस मार्शल, आर्ट मेहंदी, ब्यूटीशियन पेंटिंग आदि की चयनित प्रस्तुतियां भी सभी के समक्ष प्रस्तुत की गई जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की
विभिन्न विधाओं में प्रथम द्वितीय चयनित प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। उक्त शिविर में सेवा देने वाले प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षिकाओं को भी अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट एवं उपहार राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भामाशाह कन्हैयालाल सोमानी- महेश ऑटोमोबाइल द्वारा साउंड सिस्टम विभिन्न प्रकल्पों के लिए परिषद को भेंट किया गया, समापन कार्यक्रम में चयनित प्रथम , द्वितीय प्रतिभागियों के पुरस्कार एवं बच्चों के अल्पाहार की व्यवस्था भामाशाह रश्मि बिरला द्वारा हुई समस्त प्रशिक्षकों अतिथियों एवं परिषद सदस्यों के अल्पाहार की व्यवस्था संगीता सोनी द्वारा हुई।
इस दौरान अध्यक्ष संपत व्यास , दिनेश छतवानी , सुधीर पारीक, शिव दयाल डाड, बुद्धि प्रकाश सोनी, सूरजकरण लड्डा, कन्हैया लाल सोनी,हरिओम मेवाड़ा , कैलाश लड्ढा, राजकुमार सोनी, सागर नवाल एवं मातृशक्ति से ज्योति दिनवानी, सुनीता पंचारिया, मीनाक्षी भाटिया, वंदना लड्ढा, मधु मेवाड़ा, भगवती मूंदड़ा आदि ने अपनी सेवाएं दी।कार्यक्रम का संचालन मनोज आसोपा ने किया व वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण जागेटिया ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
भाविप शाखा का सात दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ समापन।

Leave a comment
Leave a comment