भीलवाड़ा की जनता के निर्णय का उचित सम्मान आवश्यक-कोठारी
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा विधानसभा चुनाव में जनता ने दिल खोलकर अशोक कोठारी को पूरा समर्थन दिया एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी को सशक्त विधायक का ताज पहनाया।
भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने के समय प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने भीलवाडा विधायक कोठारी को बुलाकर समर्थन मांगा एवं निलम्बित कार्यकर्ताओं का निलंबन निरस्त करने की बात कही थी। कोठारी ने कार्यकर्ताओं एवं जनमत के सम्मान को सर्वोपरी रखने की कहकर समर्थन दे दिया था।
विगत 23 मार्च को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के लिए प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर द्वारा पुनः बुलावा आया किंतु 22 मार्च को देर रात्रि को फिर से कुछ समय प्रतिक्षा का कहा गया। जिससे भीलवाड़ा की जनता के निर्णय व जनमत के सम्मान को ठेस पहुंची । सभी भीलवाड़ावासी एवं कार्यकर्ता इस प्रकार के व्यवहार से आहत हुए कि विचार परिवार द्वारा तय किए गए एवं लोकतंत्र द्वारा चुने हुए विधायक व कार्यकर्ताओं के साथ अन्य बागी एवं विरोधी विचारधारा की पार्टी के लोगों से भी अलग पक्षपातपूर्ण व्यवहार हो रहा है। राष्ट्रीय विचारधारा एवं विचार परिवार के विधायक एवं कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है।
अतः आज की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि उचित सम्मान के साथ विधायक एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं को महत्व नहीं दिया जाता है तो आने वाले लोकसभा चुनाव हेतु पुनः तैयार हैं।