एसडीएम चौहान ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)एसडीएम रोहित चौहान ने हुरडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एंव गुलाबपुरा, आगूंचा में संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बूथ लेवल अधिकारी राजेंद्र पालीवाल, गोपाल लाल भाम्बी, मुकेश वर्मा एवं धनराज पुरी ने बूथ से जुड़ी विभिन्न समस्याओं बिजली, पानी, टूटे खिड़की दरवाजे, शौचालय आदि के बारे में अवगत कराया। उपखंड अधिकारी चौहान ने मतदान केंद्रों पर समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। इस दौरान प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, उपखंड कार्यालय से सहायक प्रशासनिक अधिकारी अरुण जैन, कार्मिक मिट्ठू सिंह, राम पारस जाट एवं महात्मा गांधी विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता शांति लाल जीनगर, वरिष्ठ अध्यापक बफात मोहम्मद, पुस्तकालयाध्यक्ष सुनील यादव भी मौजूद थे।