ईरांस में 48 छात्राओं को साइकिलें वितरण की गई ।
छात्राओ के साइकिल पाकर चेहरे खिल उठे ।
रायला ईरांस के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल वितरण की गई, जिसके तहत गत वर्ष व इस वर्ष कि कुल 48 छात्राओं को साइकिलें वितरण की गई, जिसे पाकर छात्राओं के चेहरे के लिए उठे । प्रधानाचार्य रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि आसीन्द ब्लॉक के अंतर्गत ईरांस विद्यालय में कक्षा 9 में अध्यनरत 48 छात्राओ को साइकिल वितरण की गई । जिसमें से सत्र 2022-23 की व वर्ष 2023-24 की 48 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई ।
इस दौरान जुवारा भील , गोवर्धन बलाई , सांवर जाट , गोविन्द प्रसाद तेली , चन्द्रभान चौधरी , संजय व्यास , मनोज कुमार , मुकेश जाट , मांगीलाल गुर्जर , भँवर शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे थे