महावीर जयंती पर होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं आज हुई विनतियां
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
शक्ल दिगंबर जैन समाज द्वारा इस बार सात दिवसीय महावीर जयंती महोत्सव मनाया जाएगा समाज के संरक्षक लाभ चंद वह मान चंद गढ़िया ने बताया कि जिसके तहत कल नशिया में तथा आज नए मंदिर में विनतियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए तथा समाज द्वारा बोली के माध्यम से भगवान महावीर स्वामी के माता-पिता सिद्धार्थ कृष्णा बनाए गए जिसमें सिद्धार्थ अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोगानी तथा त्रिशला शारदा सोगानी को बनाया गया इसी प्रकार 17 को ऊपर वाले मंदिर में 18 को वेदों के मंदिर में विनतियों का कार्यक्रम होगा समाज के अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोगानी मंत्री पुखराज शेट्टी ने बताया कि 19 को जैन भवन में दोपहर 2:00 बजे चम्मच रेस में गुब्बारा छुओ प्रतियोगिता तथा रात्रि 7:00 बजे कृष्णा सिद्धार्थ हल्दी मेहंदी प्रोग्राम होगा तथा 20 को प्रातः 10:00 बजे चित्रकला 16 सपना में 2:00 बजे मटकी रेस प्रतियोगिता होगी और रात्रि 6:00 बजे माता त्रिशला सिद्धार्थ का जुलूस निवास से जैन भवन तक तथा गोद भराई की रचना समस्त समाज द्वारा की जाएगी अध्यक्ष सोगानी मंत्री शेट्टी ने बताया कि 21 अप्रैल को प्रातः 5:00 बजे प्रभात फेरी वह 8:00 बजे महावीर जयंती का जुलूस धूमधाम के साथ निकाला जाएगा