श्री राम नवमी के पावन पर्व पर संगीत मय सुंदर काण्ड के पाठ का हुआ आयोजन।
======
ग़ुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में चैत्र नवरात्र की राम नवमी पर विभिन्न मंदिरों में धार्मिक आयोजन किए गए। श्री राम मंदिर में श्री रामचरित मानस मंडल के तत्वावधान में श्री राम जन्मोत्सव पर संगीत मय सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया,जिसमे,मन हो जा दीवाना ,राम जी के चरणों में, मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे,राम आयेंगे,दुनिया चले ना श्री राम के बिना ,राम जी चले ना हनुमान के बिना,तूने मुझे बुलाया शेरो वाली, श्री राम जानकी बैठे हे मेरे सीने में,आदि भजनों की धुनों पर सुंदर काण्ड में भक्त जन झूमे। हनुमान चालीसा के बाद ,महाआरती हुई,उसके बाद श्री 1008 महंतश्री चेतन दास जी महाराज ने सभी भक्तो को आशीर्वाद दिया, सभी ने एक दूसरे को राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी व पंजेरी,दही ,फल का प्रसाद वितरण किया गया,। इस दौरान सत्यनारायण अग्रवाल,गोवर्धन लाल पारीक, सम्पत व्यास,मनोज आसोपा,दिलीप नागर,राम भरोसे बांगड़,शिवनाथ सिंह,नंद लाल तोषनीवाल,कैलाश लड्ढा,गोपाल सिंह, डां.पार्थिव पटेल, डां.जितेंद्र कटियार,पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर,सुनीता,पंचारिया,सुधा,कुसुम पारीक, कमल शर्मा, बालु लाल कालिया,शिव पोरवाल,वैशाली , संगीता काबरा,आदि सैकड़ों भक्त जन मौजूद थे। वही क्षेत्र में नवरात्र के आखिरी दिन लोगों ने हवन, धार्मिक अनुष्ठान करके व्रत, उपवास खोला गया।
श्री राम नवमी के पावन पर्व पर संगीत मय सुंदर काण्ड के पाठ का हुआ आयोजन।
Leave a comment
Leave a comment