तालुका विधिक साक्षरता वैन शिविरों का विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन किया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवम् तालुका विधिक सेवा समिति गुलाबपुरा की अध्यक्ष श्रीमती सरिता मीणा के निर्देशानुसार गुरुवार को मोबाइल वैन से विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन पंचायत समिति हुरडा, बस स्टैंड, हुरडा ग्राम, नया लक्ष्मीपूरा, खाती खेड़ा, आनंदी पूरा, इंद्रा कॉलोनी, भादूवो की कोटड़ी, टीकम चौराहा, दशहरा मैदान गुलाबपुरा सहित स्थानों पर आयोजित किए गए। वहाँ मौजूद आमजनों को विधिक जानकारी, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, posh act, राष्ट्रीय लोक अदालत, बाल विवाह, डाम प्रथा आदि से संबंधित जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में तालुका सचिव श्रीमती सुनीता चौधरी, plv राजेन्द्र जोशी, वंदना व्यास, पैनल अधिवक्ता भानु प्रताप कैलाणी, शरीफ मोहम्मद गौरी आदि मौजूद रहे।
तालुका विधिक साक्षरता वैन शिविरों का विभिन्न क्षेत्रों में आयोजन किया गया।

Leave a comment
Leave a comment