अंबेडकर की 134 वी जयंती समरसता पर्व के रूप में मनाई
भाजपा ने संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि की
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 14 अप्रैल
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संगठनात्मक कार्यक्रमों के तहत बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जन्म जयंती समरसता पर्व के रूप में जिले भर के 39 मंडल स्तर तक मनाई गई
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में समता की भावना को लेकर आज बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती समारोह मनाया गया
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ लंबा आंदोलन चलाया ,डॉ अंबेडकर को भारतीय संविधान का वास्तुकार भी माना जाता है उन्होंने समता ,स्वतंत्रता ,बंधुत्व और न्याय पर आधारित संविधान की नींव रखी इस मौके पर हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक गोपाल तेली, सहसंयोजक पूरणमल डीडवानिया राजकुमार आचलिया, मंजू चेचानी, सुरेंद्र सिह मोटरास,पीयूष डाड, प्रतिभा माली, शिव मल्होत्रा, गोपाल धोबी ,लक्ष्मी डीडवानिया ,पंकज प्रजापत ,मधु शर्मा ,उमा शंकर पारीक भगवत सिंह खैराबाद मुकेश चेचानी उपस्थित थे
*