*पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ ईडी की कार्रवाई निंदनीय: – जीनगर*
*राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर पूर्व कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयन्त जीनगर ने कहा है की यह लोकतंत्र में आवाज दबाने का प्रयास है उन्होंने कहा की प्रताप सिंह खाचरियावास छात्रसंघ अध्यक्ष से लेकर मंत्री पद तक का सफर रहा है, और वे अपनी तेजतर्रार छवि और तीखे बयानों के लिए भी जाने जाते हैं उनके निवास पर ED की रेड की कार्रवाई निंदनीय है।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विरोध की आवाज दबाना चाहती है. सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर ईडी भेजकर उनकी आवाज दबाना चाहती है क्योंकि वह सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोलते है बिना नोटिस दिए एक पुराने मामले में ईडी की यह कार्यवाही राजनीतिक से प्रेरित है अभी कुछ दिन पूर्व उन्होंने कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के भाई नरेंद्र खोड़निया को भी गलत तरीके से निलंबित कर दिया था केन्द्र और राज्य के नेता चाहते है की वह सरकार के खिलाफ बोलना बंद कर दें। भाजपा के राज में एजेंसियों का पूरा राजनीतिक दुरुपयोग किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है।*