*जेन मुनियों पर जानलेवा हमला कहां ओर कब पढ़ें पूरी खबर*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा। जिले के मांडलगढ़ तहसील क्षेत्र के
जैन मुनि पर हमले के विरोध में सिंगोली बंद
सिंगोली के पास ग्राम कछाला में जैन संतो के ऊपर अमानवीय तरीको से हुए जानलेवा हमले के विरोध में सकल जैन समाज के द्वारा इस घटना क्रम के विरोध में आज दिनांक:- 14/04/2025 सोमवार को नगर सिंगोली बंद का आह्वान किया गया है ।।
विगत हो कि 13 अप्रैल को 3 जैन संत रात्रि विश्राम के लिए कछाला में रुके हुए थे। तभी रात्रि 10 बजे कुछ लोगो ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
संतो को गंभीर चोटें आयी हैं।
विश्व जैन संगठन और राष्ट्रीय जिनशासन एकता संघ मांग करता है कि सभी आरोपी शीघ्र पकड़े जाए और उन पर हत्या के प्रयास का मुकदमा चले।
अगर प्रशासन आरोपियों की मुकदमा चलाने में नाकाम रहता है तो प्रदेश बंद किया जाएगा।