*NTA की नीट यूजी परीक्षा आज:सेंटर पर डेढ़ बजे तक मिलेगा प्रवेश, पूरी बांह का शर्ट पहनकर आने पर रोक, 1 घंटे पहले नहीं मिलेगा ब्रेक*
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए रविवार को NEET यूजी 2024 की परीक्षा आयोजित की जारी है परीक्षा एक पारी में दोपहर 2:00 से शाम 5:20 तक होगी जिसमें पंजीकृत अभ्यर्थियों को 1:30 बजे के बाद संबंधित केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा में नकल रोकने के लिए एनडीए की ओर से खड़े इंतजामात किए गए हैं। इसके तहत परीक्षा देने आने वाले आवेदक पूरे बांह की शर्ट डिजिटल घड़ी, जूते और हाई हील सैंडल पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। इसके साथ ही परीक्षा के पहले 1 घंटे और आखिरी आधे घंटे में कोई ब्रेक नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं ब्रेक के बाद हर परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक मिलन भी किया जाएगा। बता दें की इस परीक्षा को लेकर देश के 557 और विदेश के 14 शहरों में कल 23 लाख 81 हजार 833 परीक्षार्थी यह परीक्षा देंगे।
चेकिंग के लिए रिपोर्टिंग टाइम से कुछ देर पहले सेंटर पर पहुंचें
NTA ने NEET एस्पिरेंट्स के लिए एग्जाम के दिन हॉल में जाने से पहले जरूरी चीजों की चेकलिस्ट जारी की है। इसमें ड्रेस कोड की डिटेल भी शामिल है। अगर किसी कैंडिडेट ने कोई धार्मिक सिंबल या कपड़ा पहना हो तो उसे एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम से कुछ देर पहली पहुंच जाना चाहिए ताकि अच्छे से चेकिंग हो सके। सेंटर पर धार्मिक कपड़े या आस्था से जुड़े सिंबल को उतारने के लिए भी कहा जा सकता है। ऐसे में उसे एग्जाम अथॉरिटीज के पास जमा करा दें