भाविप शाखा का दायित्व ग्रहण व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा का दायित्व ग्रहण एवं भामाशाह सम्मान समारोह सुमित्रा पैलेस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि रीजनल महासचिव संदीप बाल्दी व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका, सह संगठन सचिव दिनेश शारदा एवं शाखा प्रभारी डी सी जैन तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय शाखा अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी ने की। मुख्य अतिथि रीजनल महासचिव ने कुटुंब प्रबोधन पर अपना वक्तव्य देते हुए समाज में परिवार के बिखराव पर चिंता जाहिर करते हुए भारत विकास परिषद के माध्यम से परिवार में संस्कार और समर्पण की भावना जागृत करने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में निरंतर आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों आगुचा खान मजदूर संघ, श्याम सुंदर पाराशर ,दिनेश तोषनीवाल, जयप्रकाश लखारा ,नंद किशोर काबरा , रामचरितमानस मंडल, मीनाक्षी भाटिया,प्रेमचंद दिनवानी, उम्मेद सिंह बाबेल, गोपाल मुहनोत, मनोज तोषनीवाल, रश्मि धनोपिया, संगीता राजकुमार सोनी आदि को सम्मानित किया गया तथा
सत्र 2024 -25 के लिए अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी व सचिव दिनेश छतवानी एवं वित्त सचिव शिवदयाल डाड व महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी सहित विभिन्न प्रकल्प प्रभारियों को प्रांतीय महासचिव संदीप बाल्दी ने दायित्व ग्रहण कराया गया एवं नवीन सदस्यों का शपथ ग्रहण प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका ने कराया।
कार्यक्रम में प्रांतीय प्रभारी केडी मिश्रा, महावीर सोनी,भारत विकास परिषद शाखा विजयनगर एवं भोजरास के पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन किशोर राजपाल और नवल किशोर टेलर ने किया, शाखा की ओर से मनोज आसोपा ने सभी अतिथियों का आभार व्यापित किया।
भाविप शाखा का दायित्व ग्रहण व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment