हुरड़ा विधालय में नामांकन बढाने हेतु सम्पर्क अभियान शुरू किया।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरड़ा में प्रवेश उत्सव का प्रथम चरण 1मई से 16मई तक प्रारंभ किया गया। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर नामांकन बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं घर-घर जाकर संपर्क कर रही है अनामांकित, ड्रॉप आउट बच्चों का सर्वे कर उनको विद्यालय से जोड़ रहे हैं। प्रवेश उत्सव का द्वितीय चरण ग्रीष्म अवकाश के बाद प्रारंभ होगा। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने सर्वे के दौरान अभिभावकों को बताया कि राजकीय विद्यालयों में निशुल्क पाठ्य पुस्तके एवं रोजाना मध्यान भोजन एवं दूध, हर वर्ष दो विद्यालय पोशाक भी दी जाती है। प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों का राजकीय विद्यालयों में सर्वांगीण चौमुखी विकास कराया जाता है। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में देवदत्त पारीक, रेणु तिवारी, कविता कुमारी, नंदू हाथीवाल, प्रीति शर्मा अध्यापक घर-घर जाकर सर्वे का कार्य कर रहे हैं।
हुरड़ा विधालय में नामांकन बढाने हेतु सम्पर्क अभियान शुरू किया।
Leave a comment
Leave a comment